Haryana

गुरुग्राम: कॉरपोरेट जगत के सदस्यों ने दौड़ते हुए एकत्र किया 1150 किलो कचरा

गुरुग्राम के मैग्नम ग्लोबल पार्क में प्लॉग रन के दौरान दौड़ते हुए कचरा एकत्रित करते कारपोरेट क्षेत्र के सदस्य।

-गुरुग्राम में स्वच्छ, हरित मोहल्लों के लिए कारपोरेट जगत के लोग सडक़ों पर उतरे

-गुरुग्राम के मैग्नम ग्लोबल पार्क में प्लॉग रन का सातवां संस्करण आयोजित

गुरुग्राम, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरुग्राम में सफाई के लिए शनिवार को कॉरपोरेट जगत से लोगों ने कदम बढ़ाया। उन्होंने सडक़ों पर दौड़ते हुए कचरा एकत्रित किया। इस तरह से तीन किलोमीटर के क्षेत्र में दौड़ते हुए सफाई करके 1150 किलोग्राम कचरा एकत्रित किया गया। यह अपनी तरह का अलग ही स्वच्छता अभियान रहा। जिसकी क्षेत्र में चर्चा भी रही।

पेप्सीको इंडिया ने वरुण बेवरेजेस लिमिटेड, द सोशल लैब और 18 कॉर्पोरेट साझेदारों के सहयोग से गुरुग्राम के मैग्नम ग्लोबल पार्क में प्लॉग रन का सातवां संस्करण आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम ने कर्मचारियों, परिवारों, छात्रों, स्वयंसेवकों और स्थानीय निवासियों को एक साथ लाया, ताकि वे भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के समर्थन में प्लास्टिक कचरा एकत्र करते हुए दौड़ सकें। इस वर्ष के संस्करण में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने सामूहिक रूप से तीन किलोमीटर की दूरी तय की और 1150 किलोग्राम कचरा एकत्र किया। इक_े किये गये कचरा जिम्मेदारी से अलग करके और रीसायकल किया जाएगा।

स्वच्छता अभियान की शुरुआत पर पेप्सीको इंडिया एंड साउथ एशिया की चीफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर और हेड, सस्टेनेबिलिटी यशिका सिंह ने कहा कि पेप्सीको इंडिया में हम ऐसी साझेदारियों के निर्माण में विश्वास करते हैं, जो न केवल जिम्मेदार कचरा प्रबंधन को प्रोत्साहित करती हैं। जमीनी स्तर पर स्थिरता के बारे में जागरुकता भी पैदा करती हैं। प्लॉग रन इस बात का सच्चा प्रतिबिंब है कि सहयोग और सामूहिक कार्रवाई किस प्रकार सार्थक व्यवहारिक परिवर्तन को बढ़ावा दे सकती है। गुरुग्राम में इस वर्ष की उत्साही भागीदारी हमें पूरे भारत में इस पहल का समर्थन जारी रखने के लिए प्रेरित करती है।

ईएसजी ग्रुप हेड अनुपम कुमार ने कहा कि प्लॉग रन 2025 की सफलता इस बात को रेखांकित करती है कि किस प्रकार संयुक्त प्रयास रोजमर्रा की गतिविधियों जैसे फिटनेस को स्थिरता के लिए एक शक्ति में बदल सकते हैं। गैलेक्सी मैग्नम ग्रुप के निदेशक प्रणव पोद्दार ने कहा कि स्थल साझेदार के रूप में और हमारी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी की प्रतिबद्धता के अनुरूप, हमें इस पहल का समर्थन करने में खुशी है जो समुदाय को एक साथ लाती है। फिटनेस, सजगता और एक स्वच्छ तथा अधिक स्थायी शहर के लिए साझा प्रतिबद्धता को प्रोत्साहित करती है। द सोशल लैब के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर साहिल अरोरा ने कहा कि गुरुग्राम में प्लॉग रन 2025 के माध्यम से, हमारा ध्यान नागरिक-नेतृत्व वाली स्थिरता पहलों के प्रभाव को मजबूत करने पर रहा है। हर वर्ष, हम प्रतिभागियों से बढ़ता उत्साह देखते हैं जो केवल फिटनेस के लिए दौड़ते ही नहीं हैं, बल्कि स्वच्छ मोहल्लों और स्वस्थ समुदायों के निर्माण में भी भूमिका निभाते हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top