नारनाैल, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महेंद्रगढ़ में सरकारी खाद बिक्री केंद्र पर शनिवार को डीएपी खाद के 1400 बैग पहुंचने की सूचना के बाद किसानों की भारी भीड़ लग जाने से अव्यवस्था फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया। इस मौके पर उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ अजय यादव भी पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को डीएपी खाद के 1400 बैग पहुंचने की सूचना के बाद किसानों की भारी भीड़ लग गई। केंद्र के कर्मचारियों की ओर से किसानों को लाइनों में लगा वितरण शुरू कर दिया। किसानों के बीच लाइनों में लगने को लेकर आपस में हुई कहासुनी धक्का-मुक्की में बदल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ अजय यादव ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने पहुंचकर किसानों को शांत कराया। लेकिन किसानों की ओर से पुलिस कर्मचारियों के सामने ही खाद बिक्री केंद्र के कर्मचारियों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
पुलिस कर्मचारियों ने काफी मशक्क्त के बाद किसानों को समझा बुझाकर लाइनों में लगा वितरण शुरू कराया। जब किसानों को केंद्र की ओर से एक आधार कार्ड व मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज रिकार्ड के अनुसार महज एक बैग डीएपी व एक बैग टीएसपी का वितरण शुरू किया तो किसान भड़क गए। किसानों की ओर से एक किसान को दो बैग डीएपी खाद देने की मांग करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद मौके पर उपस्थित उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ अजय यादव व पुलिस कर्मचारियों ने किसानों को उपलब्धता के आधार पर वितरण शुरू करवाया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
