Madhya Pradesh

सिवनी : पेंच राष्ट्रीय उद्यान में छिपी रंगत -मॉव एल्फ कप

MP: Hidden Colors of the Forest - Mauve Elf Cup

सिवनी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के विश्वविख्यात पेंच राष्ट्रीय उद्यान में यह सुंदर कवक फिलिप्सिया डोमिनजेंसिस (Phillipsia domingensis) जिसे आमतौर पर मॉव एल्फ कप (Mauve Elf Cup) या स्कारलेट कप (Scarlet Cup) कहा जाता है, वाकई जंगल की धरती पर खिली एक अद्भुत कलाकृति है। जिसे फॉरेस्ट गार्ड मनोज सलामें ने शनिवार को अपने कैमरे में कैद किया।

यह प्रजाति फिलिप्सिया वंश (Genus Phillipsia) से संबंधित है और प्रायः ’’वर्षा ऋतु’’ में नमी और छाया से भरी वनभूमि में ’’सड़ती लकड़ियों या गिरी हुई टहनियों’’ पर उगती है।

इसके ’कप जैसे फलन शरीर’ का अंदरूनी भाग चमकदार लाल और चिकना होता है, जबकि बाहरी हिस्सा हल्की सफेद परत से ढका रहता है मानो सांता क्लॉज़ के वस्त्रों का एक टुकड़ा जंगल में खिल उठा हो। जानकारी अनुसार यह कवक पेंच , कान्हा, बाधवगढ सतपुडा में है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top