नारनाैल, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के गांव बिहाली में शनिवार को एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक रोहित खेतीबाड़ी का काम करता था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार अटेली थाना के गांव बिहाली में 31 वर्षीय रोहित नामक युवक ने शनिवार सुबह अपने घर के अंदर कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को घटना की जानकारी लगते ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर उसे अपने कब्जे में लिया। शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल नारनौल में भिजवाया। मृतक रोहित के आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
