Sports

वाराणसी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जूनियर हैंडबाल टीम चयनित

उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को जूनियर हैंडबाल टीम (बालक) का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी 15 से 17 अक्टूबर तक वाराणसी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मुरादाबाद मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक ने बताया कि चयनित टीम में कृष्णा सिंह, सिद्धार्थ कुमार, विशाल, शिवांशु, मोहम्मद रजा, निखिल, आशीष, आयुष, यश, शिराज, शेखर, वरुण और यशस्वी सिंह शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी आगामी 14 अक्टूबर को वाराणसी के लिए रवाना होंगे। खिलाड़ियों का चयन वरिष्ठ राष्ट्रीय खिलाड़ी बलवंत सैनी, विकास कुमार, अमित शुक्ला की देखरेख में हुआ।

चयनित खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक और क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बधाई दी। इस दौरान गोविंद कुमार यादव, नेहा सिंह, रामकृपाल आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top