Bihar

मनाई गई लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती

कार्यक्रम में शामिल लोग

भागलपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती सादगी और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में स्थापित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर सामाजिक संस्थाओं और समाजसेवियों ने माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने अपने जीवन में सच्चाई, न्याय और समाज सेवा को सर्वोपरि रखा। उन्होंने कहा कि आज हम सभी ने यह संकल्प लिया है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आदर्शों और मार्गदर्शन पर चलकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे।

मौके पर डॉ फारूक अली, कमल जयसवाल सहित विभिन्न सामाजिक संगठननों के सदस्य और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सबों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को समाज में प्रसारित करने का संकल्प लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top