Uttrakhand

अचानक कार की खुली खिड़की ने ली युवक की जान

दर्घटना का सीसीटीवी फुटेज

हरिद्वार, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसा का सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। एक बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़ी एक कार की अचानक खुली खिड़की की चपेट में आकर उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर के झटके से युवक सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना हरिद्वार जनपद के रुड़की स्थित गंगनहर क्षेत्र की है। घटना के बाद कार चालक वाहन समेत फरार हो गया। सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हादसे का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। मृतक रूड़की के पुहवा गांव का निवासी बताया गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top