Haryana

पानीपत के भोड़वाल माजरी में निरंकारी संत समागम के लिए रेलवे की विशेष तैयारियां, 34 ट्रेनों का ठहराव

भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़

पानीपत, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पानीपत जिले के भोड़वाल माजरी में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक 78वां वार्षिक निरंकारी संत समागम आयोजित होगा। लाखों श्रद्धालुओं की भागीदारी को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारियां शुरू की हैं। भोड़वाल माजरी स्टेशन पर 6 अक्टूबर से 7 नवंबर तक 34 एक्सप्रेस ट्रेनों को 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है।

रेलवे स्टेशन अधीक्षक रमेश चन्द्र ने बताया कि इस समागम के लिए रेलवे की ओर से पूरा ध्यान दिया जा रहा है। समागम के दौरान रेलवे स्टेशन पर कई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जीआरपी और आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों की निगरानी के लिए ड्यूटी लगाई जाएगी। मेले में रेलगाड़ी से आने-जाने वाले सभी श्रद्धालुओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 6 अक्टूबर से 7 नवंबर तक भोड़वाल माजरी स्टेशन पर 34 एक्सप्रेस ट्रेनों को 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। यह ठहराव एक माह तक जारी रहेगा।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि समागम के दौरान लाखों श्रद्धालु विभिन्न शहरों से रेलगाड़ी द्वारा पहुंचेंगे। पहले श्रद्धालुओं को पानीपत या समालखा स्टेशन पर उतरकर आयोजन स्थल तक जाना पड़ता था, जिस कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। जिससे भीड़ और जाम की स्थिति बन जाती थी। अब सीधे भोड़वाल माजरी स्टेशन पर ठहराव होने से यात्रा सुविधाजनक होगी। इससे उन्हें काफी राहत मिलेगी। संत निरंकारी द्वारा आयोजित 4 दिवसीय समागम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके लिए संत निरंकारी मंडल की ओर से पंडाल, जल-व्यवस्था, पार्किंग और सुरक्षा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आयोजन स्थल के सचिव जोगिंदर सुखीजा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों का अस्थायी ठहराव सुनिश्चित किया है।

पानीपत स्टेशन अधीक्षक रमेश चंद्र ने बताया कि रेलवे की ओर से सुरक्षा, सफाई और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

स्टेशन परिसर और आयोजन स्थल के बीच शटल सेवा की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उन्होंने बताया कि जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ एक्सप्रेस जम्मू मेल, मूरी एक्सप्रेस, संबलपुर एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस और सचखंड एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top