Assam

दैनिक मजदूरी करने वाले व्यक्ति का बेटा असम पुलिस में बना एसआई

नगांव (असम), 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (एडीआरई) परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद ऐसे कई उम्मीदवारों का भाग्य बदल गया, जो सही अर्थों में एक जून की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे थे। इसी कड़ी में एक नाम नगांव जिलांतर्गत बटद्रवा के राइडंगिया निवासी विनय बोरा का सामने आया है।

शुक्रवार को एडीआरई के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही राइडंगिया में दैनिक मजदूरी करने वाले प्रभात बोरा के पुत्र विनय बोरा का नाम प्रकाशित होते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी। विनय बोरा की नियुक्ति की सूचना मिलते ही विनय के माता-पिता, शिक्षक और गांव के लोग प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकारी नौकरी में पारदर्शिता की सराहना करते देखे गये।

राइडंगिया गांव के दैनिक मजदूरी कर प्रभात बोरा (पिता) और मां जुली बोरा के इकलौते पुत्र, विनय बोरा ने एडीआरई परीक्षा में सफलता प्राप्त कर असम पुलिस उप-निरीक्षक पद पर नियुक्ति प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि दैनिक मजदूरी करने वाले पिता के पुत्र विनय ने पढ़ाई के साथ-साथ निजी शिक्षण संस्थानों में पढ़ाया और घर पर ट्यूशन देकर स्वयं और परिवार का पालन-पोषण किया। क्षेत्र के मेधावी और सादगीपूर्ण छात्र की इस सफलता के लिए उनके घर पहुंचे शिक्षकाें ने भी आशीर्वाद और बधाई दी। वहीं विनय के पिता ने कहा कि उनकी तपस्या आज सफल हो गयी। उन्होंने इसके लिए भगवान का वरदान और बेटे के लगन एवं मेहनत का फल बताया।——————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top