Sports

बनारस के गौरव मौर्या आईटीबीपी ने जीता स्वर्ण पदक, पुलिस गेम्स में शानदार प्रदर्शन

बनारस के गौरव मौर्या पदक के साथ

वाराणसी,11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जूडो क्लस्टर गेम में वाराणसी के गौरव मौर्या ने शहर का मान बढ़ाया है। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस की ओर से आयोजित 10वीं अखिल भारतीय पुलिस गेम्स (जूडो क्लस्टर) में गौरव मौर्या (आईटीबीपी ) ने कराटे स्पर्धा के कुमिते 60 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की । गौरव ने क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड पुलिस को 5-7 से, सेमीफाइनल में असम राइफल्स को 6-7 से, और फाइनल में सीआरपीएफ के खिलाड़ी को 6-8 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए गौरव ने ओडिशा में आयोजित नेशनल कैंप में दिन-रात कठिन अभ्यास किया। गौरव ने शनिवार को ‘ (Udaipur Kiran) ’ को बताया कि इस सफलता के पीछे उनके परिवार, कोच और टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है। बता दें ,गौरव की जीत से भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बल और वाराणसी का नाम पूरे प्रदेश में गर्व से ऊँचा हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top