Uttar Pradesh

दर्शन यात्रियों की कार की ट्रक में टक्कर से एक की मौत, पांच घायल

ट्रक में घुसी कार (वीडियो से ली गई फोटो)

वाराणसी, 11 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र में संजना स्टील वर्क्स के पास दर्शन यात्रियों से भरी तेज रफ्तार वैगनआर कार (BR-05W-5834) सड़क पर खड़े ट्रक (UP-65JT-8374) से टकरा गई। कार में सवार सभी दर्शन यात्री एक ही परिवार के थे और इस दुर्घटना में अवध किशोर चौबे (65 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वही कार में सवार मृत अवध किशोर की पत्नी नीला चौबे (60 वर्ष), पुत्र अमित कुमार (40 वर्ष), बहु सौम्या चौबे (37 वर्ष), बेटी सादिका चौबे (10 वर्ष) और पोती अनामिका चौबे (6 वर्ष) बुरी तरह से घायल हो गए।

लालपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने सभी घायलों को पंडित दीनदयाल राजकीय अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने अवध किशोर चौबे को मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर मोर्चरी भेजा है। मौके पर से कार के मलबे को हटाया गया है। मृतक और सभी घायल बिहार राज्य के बेतिया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top