नगांव (असम), 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नगांव जिले के कठियातली में हुए एक भयावह सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक महिला राहगीर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना बीती रात कठियातली में राष्ट्रीय राजमार्ग 36 पर हुई। मृतक महिला की शिनाख्त आज सुबह तक नहीं हो पाई।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि दिन के समय भिक्षावृत्ति कर जब रात को महिला अपने घर लौट रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ। दुर्घटना एक ट्रक (एएएस-31सी-1091) द्वारा हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृत महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इस संदर्भ में पुलिस ने एक असामान्य मृत्यु का मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने मृत महिला की पहचान के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
