Jharkhand

बार-बार चुनाव लड़कर हारना, भाजपा की सेहद के लिए ठीक नहीं : प्रदीप

विधायक प्रदीप यादव

दुमका, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि आम लोग वर्तमान सरकार के खिलाफ है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा और जदयू के गठबंधन के खिलाफ अगड़ी जाति, आदिवासी, पिछड़ा, दलित खड़ी है। बिहार में बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा है। एसआईआर ने लोगों को वोट के अधिकार से वंचित किया है। बिहार में महौल यूपीए गठबंधन के पक्ष में है। घाटशिला उपचुनाव पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि घाटशिला चुनाव एकतरफा है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा को सलाह है कि पार्टी घाटशिला चुनाव नहीं लड़े। बार-बार लड़कर हारना ठीक नहीं है, पार्टी की सेहद खराब होती है और गलत संदेश जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top