Uttar Pradesh

सिंचाई के दौरान करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

थाना राजगढ़।

मीरजापुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजगढ़ थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में शुक्रवार को खेत में सिंचाई के दौरान करंट की चपेट में आने से अधेड़ किसान की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार राजगढ़ गांव निवासी 68 वर्षीय लल्ला यादव अपने खेत में सिंचाई करने के लिए मोटर पम्प चलाने गए थे। खेत पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मोटर पम्प का तार कटा हुआ है। जैसे ही उन्होंने तार को जोड़ने का प्रयास किया, अचानक करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही गिर पड़े। घटना की जानकारी होते ही परिजन दौड़ते हुए पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

किसान की मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।

इस सम्बंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष दया शंकर ओझा ने घटना की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top