
सिवनी, 10 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में लखनवाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जाम में बीते दिन हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें शुक्रवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
लखनवाडा थाना प्रभारी सी.के.सिरामें ने शुक्रवार को बताया कि 03 अक्टूबर की रात ग्राम जाम में एक्सीडेंट के बाद डंपर में आगजनी की घटना हुई थी। उसी रात को इसी बात को लेकर आरोपित हरिओम(25) पुत्र कन्हैया सिरसाम और रामायन उर्फ रमान (30) पुत्र कन्हैया सिरसाम ने मृतक चंद्रभान राजपूत से विवाद किया और उसे डंडों व हाथों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
इस मामले में थाना लखनवाड़ा में अपराध क्रमांक 466/2025 धारा 296, 115(2), 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के निर्देशन में गठित टीम ने मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल की मदद से दोनों आरोपितों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना लखनवाड़ा, कोतवाली, डूंडासिवनी पुलिस एवं सायबर सेल की टीम का सराहनीय योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
