HEADLINES

आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने 1.17 लाख करोड़ रुपये के निवेश को दी मंज़ूरी

मंत्री पार्थसारथी

अमरावती, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने कुल 1.17 लाख करोड़ रुपये के निवेश को मंज़ूरी दी है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में शुक्रवार के दोपहर को कैबिनेट की बैठक हुई। राज्य के मंत्री पार्थ सारथी ने मीडिया को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।

कैबिनेट के फैसलेः विजयनगरम में पंप स्टोरेज परियोजना, ओरवाकल्लू में रिलायंस कंज्यूमर परियोजना और पर्यटन क्षेत्रों में स्टार होटलों के निर्माण के प्रस्तावों को मंज़ूरी ।

– इसी तरह श्रीशैलम मंदिर का बड़े पैमाने पर विकास करने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट ने कई संस्थानों को भूमि आवंटन और सब्सिडी को भी मंज़ूरी।

– एसआईपीबी (राज्य औद्योगिक विकास बोर्ड) के फैसलों को मंजूरी।

– विशाखापत्तनम में 87 हज़ार करोड़ रुपये की लागत से तीन क्षेत्रों में डेटा सेंटर स्थापित करने को मंजूरी।

– गूगल डेटा सेंटर के लिए 480 एकड़ ज़मीन के आवंटन को मंज़ूरी।

– प्रकाशम ज़िले के दोनाकोंडा में बीडीएल द्वारा 1,200 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किए जाने वाले कारखाने को मंज़ूरी

कैबिनेट ने ग्राम पंचायतों के पुनर्वर्गीकरण को मंज़ूरी।

– पंचायतों को स्वतंत्र इकाइयों में बदलने के प्रस्ताव को मंज़ूरी ।

– 13,351 पंचायतों को स्वतंत्र इकाइयों में बदलने की मंज़ूरी ।

– आय के आधार पर पंचायतों का 4 श्रेणियों में विभाजन ।

– पंचायत सचिवों को पंचायत विकास अधिकारी बनाने की मंज़ूरी।

– अमरावती में 212 करोड़ रुपये की लागत से राजभवन के निर्माण को मंज़ूरी ।

– पर्यटन विकास के लिए कई निवेशों को मंजूरी ।

———-

(Udaipur Kiran) / नागराज राव

Most Popular

To Top