

मुरादाबाद, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में करवाचौथ पर सुहागिन महिलाओं उमंग उत्सव के रूप में नजर आया। शुक्रवार देर शाम से सुहागिनों ने पति की दीर्घायु, स्वास्थ्य एवं सौभाग्य की प्राप्ति के लिए चांद की प्रतीक्षा की। चंद्रदर्शन के लिए आसमान की ओर निहार रहीं व्रती सुहागिनों ने छलनी में चंद्रमा का दर्शन किया। आसमान तले दीपक जलाकर छलनी की ओट से अपने पति को देखते हुए इठलाती नजर आईं। चांद देखने के दौरान सुहागिनों के चेहरे की आभा देखने लायक रही। उमंग और उत्साह से लबरेज व्रती महिलाओं ने परंपरागत रूप से यह पर्व मनाया। पतियों ने भी जीवन संगिनियों के आस्था के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया।
देशभर के साथ पीतलनगरी मुरादाबाद में भी करवाचौथ की धूम दिखी। सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखा। पूजा-पाठ किया और सोलह श्रृंगार कर करवा चौथ की पूजा परंपरा का निर्वाह किया। चांद निकलने के बाद छलनी से पति को देखकर चंद्रमा को अर्घ्य दिया और उसके बाद देकर व्रत पूरा किया। काशीराम नगर में शिवालिक पार्क में क्षेत्रीय महिलाओं ने सोलह श्रृंगार करके करवा चौथ का सामूहिक पर्व मनाया। बुद्ध विहार में भारत रक्षा सेना द्वारा आयोजित सामूहिक करवा चौथ पूजन के अवसर पर शुक्रवार को सुहागिनों ने सुबह स्नान के बाद सूर्याेदय से पहले सरगी खाया। इसके बाद देवी-देवताओं का ध्यान कर व्रत का संकल्प लिया। करवा चौथ की पूजन के दौरान थाली में करवा, ढक्कन, आटा, फल, हल्दी, फूल, सींक, कलश, दही, शक्कर, मोली, मिठाई, छलनी, घी और दूध आदि शामिल किए।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
