Jammu & Kashmir

कठुआ में दो दिवसीय जिला स्तरीय कला उत्सव 2025 का हुआ सफल समापन

Two-day District Level Art Festival 2025 concludes successfully in Kathua

कठुआ 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय महिला महाविद्यालय कठुआ में दो दिवसीय जिला स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय थीम विकसित भारत विजन 2047 पर आधारित 12 कला श्रेणियों गायन और वाद्य संगीत, नृत्य, रंगमंच, दृश्य कला (2डी, 3डी, खिलौना शिल्प) और पारंपरिक कहानी-वाचन – में अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कठुआ विधायक डाॅ भारत भूषण ने प्रस्तुतियों की सराहना की और कहा कि कला उत्सव केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि नई पीढ़ी को भारतीय कला और मूल्यों की जड़ों से जोड़ने वाला एक उत्सव है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सावी बहल (प्रधानाचार्य जीडीसीडब्ल्यू कठुआ), जतिंदर सेठी (प्रधानाचार्य एचएसएस नगरी पैरोल) और मंगल सिंह (प्रधानाचार्य जीजीएचएसएस कठुआ) भी उपस्थित थे, जिन्होंने छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। सीईओ राजीव अबरोल ने सभी जोन के उत्साह की सराहना की और यूटी स्तर पर कठुआ की निरंतर सफलता का श्रेय टीम वर्क को दिया, जबकि डीईपीओ अंजना मन्याल ने प्रतिभागियों और मार्गदर्शकों को उनके समर्पण के लिए बधाई दी। पूरे कार्यक्रम का समन्वय जिला नोडल अधिकारी मोनिका खोसला ने किया, जिसमें क्षेत्रीय नोडल अधिकारियों, टीम के सदस्यों, कार्यालय कर्मचारियों, शिक्षकों, निर्णायक मंडल के सदस्यों, एनसीसी कैडेटों और मेजबान संस्थानों जीडीसीडब्ल्यू कठुआ और जीएचएसएस बॉयज कठुआ का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन परिणामों की घोषणा, प्रमाणपत्रों के वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top