Uttar Pradesh

शताब्दी वर्ष पर आरएसएस का भव्य पथ संचलन, राष्ट्रभक्ति के नारों से गूंजा

फोटो

औरैया, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अजीलमल नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन का शुभारम्भ अभिनंदन गेस्ट हाउस से हुआ, जो तिराहा बाबरपुर, तिराहा अजीतमल होते हुए जनता महाविद्यालय के मैदान में पहुंचकर सम्पन्न हुआ।

पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों की थाप और “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” के नारों से जब स्वयंसेवक अनुशासित कदमताल करते हुए नगर मार्गों से गुजरे, तो पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। मार्ग में नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया और पेयजल की व्यवस्था भी की।

जनता महाविद्यालय मैदान में सम्पन्न सभा में संघ के वरिष्ठ वक्ताओं ने आरएसएस की स्थापना, उसके उद्देश्य और राष्ट्र निर्माण में निभाई जा रही भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि संघ समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करने का कार्य करता है।

कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिकों, नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, शिक्षकों, युवाओं एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभा के दौरान देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को और भी भावनात्मक बना दिया।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top