

अंबिकापुर/एमसीबी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सेजेस मनेंद्रगढ़ परिसर में हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी आर. पी. मिरे के निर्देशन में किया गया, जिसमें मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के शिक्षकों और शैक्षणिक अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार करने और संचालन की जिम्मेदारी जिला नोडल अधिकारी इरफान खान, वरिष्ठ व्याख्याता सुनीता मिश्रा, सहायक नोडल जसवंत डहरिया, ब्लॉक नोडल संदीप कुमार, व्याख्याता विक्रांत दुबे और शिक्षक कौशल ने मिलकर निभाई। कार्यक्रम में सेजेस मनेंद्रगढ़ के प्राचार्य रामाश्रय शर्मा और जिले के समग्र शिक्षा एफएलएन के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
क्विज प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया था। माध्यमिक स्तर (कक्षा 6वीं से 8वीं) और हाई/हायर सेकेंडरी स्तर (कक्षा 9वीं से 12वीं)। जिले के तीनों ब्लॉक मनेंद्रगढ़, खड़गवां और भरतपुर से चयनित छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, तकनीक और नवाचार से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
माध्यमिक वर्ग में प्रथम स्थान रवि कुमार यादव (माध्यमिक शाला बरकेला), द्वितीय स्थान अफसिबा टोप्पो (सेजेस भरतपुर) और तृतीय स्थान निहाल यादव (माध्यमिक शाला बरकेला) ने प्राप्त किया। वहीं हाई/हायर सेकेंडरी वर्ग में प्रथम स्थान कृष्णा साहू (सेजेस मनेंद्रगढ़), द्वितीय स्थान स्नेहा केवट (शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़) और तृतीय स्थान विजय प्रकाश (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतपुर) ने हासिल किया।
कार्यक्रम के समापन पर सुनीता मिश्रा, जसवंत डहरिया और संदीप कुमार ने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने, प्रश्न पूछने और प्रयोग करने की दिशा में प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ छात्रों में तार्किक सोच, रचनात्मकता और नवाचार की भावना को बढ़ावा देती हैं।
जिला नोडल अधिकारी इरफान खान ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और अभिभावकों का आभार जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान जैसी पहलें छात्रों को विज्ञान के प्रति जिज्ञासु बनाती हैं और भविष्य के वैज्ञानिकों को तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
सेजेस मनेंद्रगढ़ परिसर में आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना और नवाचार की भावना को प्रज्वलित करने में सफल रही, बल्कि जिले में शिक्षा और विज्ञान के प्रति उत्साह और जागरूकता को भी नया आयाम प्रदान किया।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
