
अंबिकापुर/एमसीबी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के चिरमिरी अनुविभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत मेरो में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान (आईडी क्रमांक 532004001) के संचालन हेतु नई समिति चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है। ग्राम पंचायत मेरो के सरपंच एवं सचिव ने उक्त दुकान के संचालन में असमर्थता जताई है, जिसके बाद प्रशासन ने यह जिम्मेदारी किसी सक्षम समिति को सौंपने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चिरमिरी के निर्देशानुसार आदिम जाति सहकारी समिति, बहुउद्देशीय सहकारी समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति तथा अन्य पात्र समितियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक समितियां 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक कार्यालयीन समय में आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं। आवेदन के साथ पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। उचित मूल्य दुकान का आबंटन नियमों एवं पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की बाधा न हो और जनसुविधा निरंतर बनी रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
