HEADLINES

तालिबानी विदेश मंत्री के स्वागत में देवबंद दारुल उलूम की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सात सदस्य प्रतिनिधिमंडल के साथ कल पहुंचेंगे दारुल उलूम

सहारनपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंडल शनिवार को देवबंद दारुल उलूम पहुंचेंगे। वे देवबंद के प्रबंधन काे समझेंगे और लाइब्रेरी में आयाेजित कार्यक्रम में तलबा को संबोधित भी करेंगे। दारुल उलूम ने उनके स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली

गई हैं। इस दौरान यहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी किय गए हैं।

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री मौलाना आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं। कार्यवाहक विदेश मंत्री मौलाना ने अपनी इस यात्रा में देवबंद दारुल उलूम का दौरा भी शामिल किया है। भारत सरकार ने उनके दारुल उलूम जाने के आग्रह को अनुमति दे दी है। वे अपने सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ शनिवार काे सड़क मार्ग से देवबंद दारुल उलूम पहुंचेंगे और देवबंद दारुल उलूम के प्रबंधन को समझेगा।

कार्यक्रम के अनुसार तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री मौलाना आमिर खान मुत्ताकी और उनका प्रतिनिधिमंडल शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सड़क मार्ग से देवबंद में दारुल उलूम पहुंचेगा। इसके लिए देवबंद में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी और प्राचार्य व जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और दारुल उलूम के अन्य पदाधिकारी गेस्ट हाउस में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे। दारुल उलूम की लाइब्रेरी में उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है। प्रबंधन तंत्र के अनुसार लाइब्रेरी में विदेश मंत्री तलबाओं को संबोधित भी करेंगे।

दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि प्रशासन और अफगानी दूतावास की ओर से उन्हे जानकारी दी गई है कि, अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री मौलाना आमिर खान मुत्ताकी और उनका प्रतिनिधिमंडल दारुल उलूम आ रहा है। उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।

देवबंद दारुल उलूम की तालीम को मानता है तालिबान

अफगानिस्तान का तालिबान नेतृत्व देवबंद दारुल उलूम की तालीम को अपनाता है। देवबंद दारुल उलूम के अलावा देवबंद में स्थित अन्य मदरसों में भी अफगानिस्तान के तलबा दीनी तालीम ले रहे हैं। ये सभी प्राइवेट वीजा पर दीनी तालीम लेने के लिए आते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि तलबाओं से मिलने के बाद तालिबान के विदेश मंत्री केंद्र सरकार से अफगानी तलबा को दारुल उलूम देवबंद समेत भारत देश के अन्य इस्लामिक मदरसों में शिक्षा पाने के लिए शैक्षिक वीजा देने की मांग कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / शिवमणि भारद्वाज

Most Popular

To Top