
दुमका, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गोड्डा के पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और सारठ से भाजपा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह शुक्रवार को एमपी-एमएलए की विशेष न्यायाधीश मोहित चौधरी की अदालत में पेश हुए।
इस मामले में दोनों आरोपितों का बयान दर्ज हुआ। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 30 अक्टूबर को तय कर दी। अगली तिथि को मामले में बहस होगी।
इस संबंध में बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रशांत ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2010 में तत्कालीन झाविमो नेता प्रदीप यादव और रणधीर सिंह ने राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने को लेकर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने प्रदीप यादव के कुछ समर्थकों को हिरासत में लिया था।
मामले में आरोप था कि प्रदीप यादव जबरन अपने समर्थकों को पुलिस से छुड़ाकर ले गए। इस मामले में विधायक सहित 14 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया था। मामले में दोनों का बयान दर्ज किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
