

रामगढ़, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत चैनपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में एचआईवी, एड्स, टीबी और यौन संचारित रोगों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को रोग से बचने और उससे लड़ने के बारे में बताया गया। इस दौरान युवाओं को बताया गया कि एचआईवी एड्स जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति सतर्क रहना चाहिए। सदर अस्पताल से पहुंचे चिकित्सा और उनके टीम में शामिल लोगों ने बच्चों को बताया कि एचआईवी, टीबी और यौन संक्रमित रोग के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। उसके उचित उपचार और परामर्श से सामान्य जीवन जीने में मदद मिलेगी। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, सीएचसी मांडू के एसटीएस पंकज कुमार, आईसीटीसी काउंसलर बबली, लैब टेक्नीशियन रघु, सीएचओ मीणा मुर्मू, एएनएम रेणु कुमारी और सहिया होगी लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
