Uttar Pradesh

आरएसएस ने बहुत अच्छा काम किया है: जगतगुरू रामभद्राचार्य

राम भद्राचार्य

सुलतानपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर मे जगतगुरू रामभद्राचार्य नौ दिवसीय बाल्मीकि रामायण कथा का प्रवचन करने सुल्तानपुर के बिजेथुआ महावीरन धाम पहुंचे हैं। शुक्रवार को यहां मीडिया से बात करते हुए आरएसएस के सौ साल पूरे होने पर कहा आरएसएस ने बहुत अच्छा काम किया है, वो शताब्दी वर्ष मना रहे हैं। हमने उनको वीडियो भेजा है। वहीं आई लव मोहम्मद के विरोध में आई लव महादेव ट्रेंड चलाने की राम भद्राचार्य ने प्रशंसा की है।

कादीपुर के सूरापुर स्थित बिजेथुआ महावीरन धाम के प्रांगण में आज से नौ दिवसीय वाल्मीकि रामायण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जगतगुरु रामभद्राचार्य नौ दिनों तक अपने मुख से कथा का वर्णन करेंगे। सत्या माइक्रो फाइनेंस के सीईओ विवेक तिवारी के संयोजन और कादीपुर विधायक राजेश गौतम की अध्यक्षता में आयोजित है।

राम भद्राचार्य ने कहा, हमला नहीं होना चाहिए, उन्होंने जो किया वो बहुत ग़लत है। उसके बाद वे कहते हैं, मैं पूरा केस जानता हूं। चीफ जस्टिस ने अपनी मर्यादाओं से हटकर ऐसा किया। आज तक बहुत से चीफ जस्टिस मैंने देखे आज तक इतना किसी ने नहीं किया था। यद्यपि जूता फेंकना ग़लत है, लेकिन उनकी भी बात बहुत गलत है।

वहीं आरक्षण के सवाल पर राम भद्राचार्य ने कहा मैं तो प्रारम्भ से कह रहा हूं जाति के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वदेशी अपनाने के कदम की सराहना किया और अपील किया सभी स्वदेशी सामान अपनाएं।

उधर सवाल हुआ कि बिजेथुआ महोत्सव में अबकी बार प्रधानमंत्री आने वाले थे, इस पर क्या कहेंगे तो जवाब में उन्होंने कहा हम लोग प्रयास कर रहे हैं। इस बार जरा हम जल्दी आ गए, इसलिए कि हनुमान जी ने सपना दिया, हमारी योजना में था कि हम दो वर्ष बाद बाल्मीकि रामायण करें लेकिन हनुमान जी का मन था।

यहां भव्य शोभा यात्रा और कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। बीते दो वर्षों से लगातार राम भद्राचार्य यहां कथा के लिए पहुंच रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top