Haryana

आलोक मित्तल व एएस चावला काे मिलेगा डीजीपी रैंक

चंडीगढ़, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा की अफसरशाही में बदलाव की चर्चाओं के बीच प्रदेश सरकार ने एडीजीपी स्तर के दो अधिकारियों को डीजीपी का रैंक देने की तैयारी कर ली है। एडीजीपी आलोक कुमार मित्तल और अरशिंद्र सिंह चावला को प्रदेश सरकार डीजीपी रैंक दे सकती है। इसके लिए विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

पिछले दिनों हुई डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की बैठक में आलोक मित्तल तथा अरशिंद्र चावला को डीजीपी प्रमोट किए जाने मंजूरी दी जा चुकी है। इन दोनों अधिकारियों के डीजीपी बनने के बाद डीजीपी रैंक के अधिकारियों की संख्या हरियाणा में बढक़र सात हो जाएगी।

प्रदेश में बदले हुए हालातों के मद्देनजर शुक्रवार को गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने डीपीसी की बैठक में लिए गए फैसले की फाइल अपने पास मंगवा ली है।

नियमानुसार डीपीसी की स्वीकृति के बाद फाइल पर गृह सचिव द्वारा अपनी संस्तुती की जाती है। इसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से स्वीकृति प्रदान की जाती है। सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने कार्यवाही का अवलोकन करने के बाद अपने टिप्पणी दे दी है। इस बीच हरियाणा सरकार की शनिवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक पर सबकी नजरें लगी हुई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top