Uttrakhand

धराली आपदा पीड़ितों व राहत कार्य में लगे कर्मवीरों का आंखों देखी

देहरादून, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से ज्ञान विज्ञान समिति के सहयोग से आज सायं केन्द्र के सभागार में आँखन देखी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें उत्तराखंड हिमालयी क्षेत्र में इस वर्ष की तबाही से पीड़ितों का आंखों देखा हाल सुनाया गया तथा राहत कार्य के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।

भारत ज्ञान विज्ञान समिति से जुड़े विजय भट्ट, इंद्रेश नौटियाल और प्रतीक पंवार ने उपस्थित लोगों के मध्य अपने अनुभव साझा किये। इन वक्ताओं ने उत्तरकाशी जनपद के धराली में 5 अगस्त, 2025 को आयी आपदा की स्थिति का जानने के लिए तीन सप्ताह बाद पैदल यात्रा कर लोगों से जानकारी प्राप्त की।

विजय भट्ट ने कहा कि हिमालय सदियों से मानव को आकर्षित करता रहा है । खोजी इंसान हों या घुमक्कड़ी के शौकीन, हिमालय सदा से उनके कौतूहल का विषय रहा।धार्मिक यात्रा हो चाहे पर्वतारोहण या साहसिक पर्यटन , हिमालय सभी का पसंदीदा स्थल बना हुआ है । भूवैज्ञानिक बताते हैं कि हिमालय जितना खूबसूरत है उतना ही यह संवेदनशील भी है , इसलिए हिमालय की प्रकृति पर मानवीय हस्तक्षेप हिमालय की संवेदनशीलता को देखते समझते हुए किये जाने की जरूरत समझी जानी चाहिए. हिमालयी राज्य उत्तराखण्ड के पिछले कुछ सालों से विकास की तीव्र दौड़ में शामिल होने से आपदाओं से होने वाले नुकसान की भी मात्रा बढ़ी है। क्षेत्र की प्रकृति को समझे बग़ैर विषम विकास से यहाँ की पारिस्थितिकी को नुक़सान पहुँच रहा है। इन्हीं सबके चलते स्थानीय जन – जीवन और सम्पदा पर क़हर बढ़ रहा है । साल 2013 की केदारनाथ त्रासदी से भी हम सबक नहीं ले सके.ऑल वेदर रोड के निर्माण से जगह-जगह पर भूस्खलनों के क्षेत्र उभर आये हैं.उच्च हिमालय का जोशीमठ धंसने लगा है।

वक्ताओं ने आगे कहा कि खीर गंगा में आये फ्लेशफ्लड ने धराली के बाज़ार का नामों निशान मिटा दिया है। हर्षिल में भी नुक़सान हुआ। अपनी जान जोखिम में डालकर कुछ कर्मवीर यहां रात दिन राहत पहुँचाने की व्यवस्था तैयार करने में जुटे हुए थे । क्षेत्र में अवलोकन के लिए गए हमारे दल के साथियों ने वहाँ के पीड़ितों के बारे में जानने की कोशिश की ।

वक्ताओं ने पीपीटी के माध्यम से पीड़ित लोगों की ज़ुबानी उनकी वास्तविक परेशानी को साझा करते हुए उसके बाद यमुनोत्री मार्ग के सयाना चट्टी, देहरादून के सहस्रधारा सहित सौंग और टौंस नदियों से उपजी आपदा व उसके हालातों पर अनुभव साझा करते हुए चर्चा भी की।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top