
सोलन, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोलन पुलिस द्वारा शुक्रवार को हिमाचल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के भाई राम कुमार बिंदल को एक 25 वर्षीय युवती के साथ दुराचार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है । राम कुमार बिंदल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बड़े भाई हैं ।
गौर रहे कि राम कुमार बिंदल सोलन के पुराने बस अड्डे पर स्थित वैद्य बालमुकंद के नाम से पुशतैनी कार्य करता है । इसी बाबत पीडिता अपनी बीमारी की जांच के लिए वहां गई थी और उसके साथ यह शर्मनाक घटना घटी । पीड़ित युवती ने 8 अक्टूबर को महिला पुलिस थाना में दर्ज करवाई रिपोर्ट में कहा कि वह काफी समय से बीमारी से ग्रसित है, जिसका उपचार इन्होने वैज्ञानिक चिकित्सा के माध्यम से भी करवाया परन्तु कोई भी राहत नहीं मिली, जिस पर वह बीमारी का वैदिक उपचार करवाने के लिए 7 अक्टूबर को सोलन में पुराने बस अड्डा के समीप वैद्य के पास आई थी । जहां पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसने इनसे पूछा कि कहां से आये हो पता पूछने के बाद उसने इन्हें जांच के लिए बिठा दिया। उसके बाद उक्त व्यक्ति ने इस्का हाथ पकड़कर नसें दबानी शुरू कर दी। उसके उपरान्त यह इनसे यौन समस्याओं के बारे में पूछने लगा इन्होंने उसे अपनी बिमारी के बारे में पूरी बात बतलाई तथा इन्हे आश्वासन दिया कि वह इन्हें सौ फीसदी ठीक कर देंगे I
पीड़िता का कहना है कि उक्त वैद्य ने इसे बीमारी से संबंधित कोई बुक भी दिखाई उसके उपरांत वह इनकी जाँच करने लग पड़ा और आरोपी ने चेक करने के बहाने उसके साथ गलत काम किया I इसके बाद वह महिला थाना सोलन में जाकर उपरोक्त घटना पर शिकायत दर्ज करवाई । शिकायत के आधार पर महिला पुलिस थाना में बी एन एस की धारा 64, 68 के तहत केस दर्ज किया गया ।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पीड़िता का बयान कोर्ट में भी करवाया गया है। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान घटनास्थल का निरिक्षण एफ एस एल जुन्गा की टीम से भी करवाया गया है । उन्होंने कहा कि एफ एस एल की टीम की सहायता से घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करके कब्जे में पुलिस ने ले लिए हैं I इसके अतरिक्त जाँच के दौरान अन्य तकनीकी साक्ष्यो का भी विश्लेषण किया गया जो मौके की जाँच के दौरान इकट्ठा किये गए हैं । साक्ष्यों तथा तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण और पीड़िता के ब्यान के आधार पर शुक्रवार को महिला थाना की पुलिस टीम द्वारा मामले में संलिप्त आरोपी राम कुमार बिंदल निवासी बिंदल कॉलोनी सर्कुलर रोड सोलन, तहसील व जिला सोलन को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय में पेश किया जायेगा । मामले में जाँच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा
