
– बिटूमीन कंटेंट पैच वर्क कार्य का अपने सामने कराया टेस्ट, सुबह फिर निकले सफाई व्यवस्था देखने
इन्दौर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने वर्षा काल के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों पर विभिन्न क्षेत्रों में निगम की 6 टीमों के माध्यम से किए जा रहे पेचवर्क कार्य का गुरुवार आधी रात को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अभय राजनगांवकर, झोनल अधिकारी गीतेश तिवारी, शांतिलाल यादव, उप यंत्री चंदन सिंह, राहुल शर्मा सहित ठेकेदार उपस्थित थे।
निगम आयुक्त यादव ने देर रात्रि 1:00 बजे से रात्रि 2.30 बजे तक शहर के मधु मिलन चौराहा, पटेल प्रतिमा चौराहे के आसपास क्षतिग्रस्त सड़कों पर निगम की टीम द्वारा किए जा रहे बिटूमीन कंटेंट पैच वर्क कार्य का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने कलेक्टर चौराहा धोबी घाट ब्रिज पर निगम की दूसरी टीम के माध्यम से किया जा रहे बिटूमीन कंटेंट पेचवर्क कार्य का अवलोकन करते हुए, बिटूमीन कंटेंट का मौका स्थल पर अपने सामने टेस्ट भी कराया।
निगम आयुक्त द्वारा पेचवर्क कार्य के निरीक्षण के दौरान समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने जोन क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे पेचवर्क कार्य के दौरान वह मौका स्थल पर उपस्थित रहकर सड़क की लेवल को ठीक करने एवं पेचवर्क कार्य की गुणवत्ता का स्वयं अनिवार्य रूप से चेक करें। देर रात में किया जा रहे पेज पर कार्य के दौरान यातायात पुलिस से समन्वय करते हुए कार्य स्थल पर पर्याप्त बेरिकेटिंग एवं रोड डायवर्शन करने के भी निर्देश दिए गए।
आयुक्त यादव द्वारा देर रात्रि में धोबी घाट ब्रिज पर पेचवर्क कार्य निरीक्षण स्थल पर जोनल अधिकारी शांतिलाल यादव के देर से पहुंचने पर आयुक्त द्वारा फटकार लगाते हुए , अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर को जोनल अधिकारी को नोटिस देने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि पेचवर्क कार्य के दौरान मटेरियल की गुणवत्ता का मौका स्थल के साथ ही प्लांट पर जाकर भी चेक करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त द्वारा शहर में किया जा रहे पेचवर्क कार्य को समय सीमा में एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए।
सुबह 6.30 बजे से सफाई व्यवस्था देखने निकले
निगम आयुक्त यादव देर रात्रि 2.30 बजे तक पेचवर्क कार्य के निरीक्षण के पश्चात शुक्रवार सुबह 6:30 बजे से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले। उन्होंने जोन क्रमांक 3 में शांति पथ पर रखे हुए पाइपों के पीछे सफाई संतोषजनक नहीं होने पर सी एस आई को सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात पोलो ग्राउंड क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया यहां पर ठेला गाड़ी पर डस्टबिन रखने हेतु एनजीओ को ठेला गाड़ी वालों को समझाइए देने के निर्देश दिए गए समझाइए के बाद भी डस्टबिन नहीं रखने पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त द्वारा जेल रोड, छावनी रोड, अग्रसेन चौराहा, नौलखा चौराहा ,तीन इमली चौराहा, रिंग रोड, आईटी पार्क चौराहा, मूसाखेड़ी चौराहा, शिवनगर, विराटनगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के साथ विराटनगर में पानी की समस्या के संबंध में क्षेत्रीय नागरिकों से चर्चा की गई तथा कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव को विराटनगर में पानी की समस्या के समाधान हेतु निराकरण हेतु निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त यादव द्वारा तीन इमली चौराहा एवं बड़ा गणपति चौराहा पर किए जा रहे पेचवर्क कार्य का भी सुबह निरीक्षण किया गया।
बड़ा गणपति चौराहा पर ओवर ब्रिज निर्माण में बाधक ड्रैनेज व पानी की लाइन का किया निरीक्षण
आयुक्त यादव द्वारा बड़ा गणपति चौराहा पर इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित ओवर ब्रिज निर्माण में बाधक ड्रैनेज व पानी की लाइन का निरीक्षण किया गया और जानकारी ली गई, आयुक्त द्वारा ड्रैनेज व पानी की लाइन शिफ्ट करने हेतु टेंडर प्रक्रिया करने के निर्देश दिए गए। दरअसल, इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बड़ा गणपति पर ब्रिज निर्माण किया जाना प्रस्तावित है तथा ब्रिज निर्माण के लिए बाधक ड्रैनेज लाइन एवं पानी की लाइन को शिफ्ट किया जाना होगा उक्त लाइनें शिफ्ट करने में होने वाली व्यय राशि का वहन इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
