
– मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं पर दी गई विधिक सेवा सहायता की जानकारी
भोपाल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग शिविर और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव जस्टिस सुनीत अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा, विधिक सहायता अधिकारी बीएम सिंह, आरएमओ डॉ. प्रमेंद्र शर्मा, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. बैरागी, साइकोलॉजिस्ट डॉ. राहुल शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बताया कि दुनिया भर में हर साल 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल ये दिवस सेवाओं तक पहुँच – आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य की थीम पर मनाया जा रहा है। इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की स्क्रीनिंग, उपचार और जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर मानसिक स्वास्थ्य परामर्श कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में न्यायधीश सुनीत अग्रवाल ने मानसिक समस्याग्रस्त लोगों के लिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 की जानकारी दी। साथ ही न्यायालय से मिलने वाली विधिक सहायता के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि मानसिक समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इनकी सही समय पर पहचान कर योग्य चिकित्सक से सलाह ली जानी जरूरी है। मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नम्बर 14416 या 1800-89-14416 पर परामर्श लिया जा सकता है।
जिला अस्पताल में आयोजित शिविर में 120 से अधिक लोगों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण लिया गया। साथ ही नशा संबंधी समस्याओं, तनाव व आत्महत्या जैसी समस्याओं की शीघ्र पहचान कर विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए गए।
(Udaipur Kiran) तोमर
