
कोरबा/जांजगीर-चांपा , 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीये विक्रय हेतु आने वाले कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में मिट्टी के दिए विक्रय हेतु आने वाले कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों से किसी प्रकार की कर वसूली नहीं करने तथा जिले में दीपावली का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाये जाने हेतु आमजनो को दीये के उपयोग के साथ-साथ स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित करने कहा है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
