Bihar

परमान नदी में डूबे युवक की तलाश में जुटा एसडीआरएफ,नहीं मिला शव,खोजबीन जारी

अररिया फोटो:एसडीआरएफ टीम सच ऑपरेशन में
अररिया फोटो:घाट पर जमा भीड़

अररिया 10 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) ।

नगर थाना क्षेत्र के त्रिशूलिया घाट के परमान नदी में गुरुवार को एक युवक डूब गया था। त्रिशूलिया पुल के समीप से युवक का मोबाईल फोन और बाइक मिला था।जिससे युवक की पहचान अररिया प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर पंचायत के कोशकीपुर वार्ड संख्या छह निवासी मो. सलाम के पुत्र मो. माजिद के रूप हुई।

गुरुवार शाम को त्रिशूलिया पुल के समीप उनकी बाइक और मोबाइल फोन देखे जाने के बाद परिजनों ने परमान नदी में डूबने की आशंका जाहिर की थी।जिसके बाद शुक्रवार को उनके शव को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया।लेकिन देर शाम तक मो.सलाम के बॉडी को ढूंढ पाने में एसडीआरएफ की टीम सफल नहीं हो पाए।एसडीआरएफ की टीम के सच ऑपरेशन के दौरान घाट पर सैकड़ों की संख्या में दिनभर भीड़ जमा रही।मो.सलाम को गुरुवार शाम को कुछ लोगों ने नदी में स्नान करते हुए देखा था।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top