RAJASTHAN

राज्य स्तरीय आयुर्वेद नर्सेज आमुखीकरण प्रशिक्षण प्रारम्भ

jodhpur

जोधपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान सरकार के आयुर्वेद विभाग द्वारा नवनियुक्त 662 आयुर्वेद नर्स व कम्पाउण्डर के लिए यूथ हॉस्टल में राज्य स्तरीय आमुखीकरण आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग के सम्भागीय अतिरिक्त निदेशक डॉ. अर्जुन सिंह चारण, उपनिदेशक डॉ. अंजू नागर और नोडल प्रभारी प्रशिक्षण डॉ. अशोक कुमार मित्तल द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ. मित्तल ने प्रशिक्षण की रूपरेखा साझा की तथा बताया कि प्रशिक्षण पूर्णत: आवासीय रहेगा।

प्रशिक्षणार्थियों को विभागीय कार्य-कुशलता, विशिष्टता केंद्र, तथा व्यक्तित्व विकास से जुड़े विविध विषयों पर जानकारी दी जाएगी। उपनिदेशक डॉ. नागर ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि डॉ. चारण ने प्रशिक्षण की आवश्यकता और लक्ष्यों पर बल देते हुए इसे अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यक्रम सहसंयोजक डॉ. देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी का आभार जताते हुए बताया कि पूरे प्रदेश से आए नर्सेज के कुल छह बैच बनाए गए हैं, जिन्हें तीन-तीन दिन का आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। पहले दिन डॉ. जितेन्द्र सिंह भाटी, डॉ. हेमलता सोनी और डॉ. दीपा जोशी ने विभाग के परिचय, संरचना, रिकॉर्ड कीपिंग, संस्थानों में नर्सेज की भूमिका एवं व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान दिए।

समारोह में संयोजक डॉ. गायत्री, डॉ. रामलाल, वरिष्ठ सहायक मदनसिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ कम्पाउण्डर सलीम सुल्तान, परिचारक भोमाराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top