RAJASTHAN

करंट से झुलसे एफआरटी कर्मचारी के परिजनों ने दिया धरना

jodhpur

जोधपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिजली का फॉल्ट ठीक करने पोल पर चढ़े कर्मचारी के करंट लगने के मामले को लेकर परिजनों ने आज नांदड़ी जीएसएस के सामने धरना दिया। परिजनों ने सर्व समाज के साथ अपनी मांगों को लेकर यहां प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे लोगों की घायल गणेश प्रजापत को नौकरी से नहीं हटाने उसका उचित इलाज सहित कई मांगें है।

दरअसल गुरुवार को सारण नगर ओवरब्रिज के समीप 11 केवी की बिजली लाइन को बदलते समय फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम यानि एफआरटी का कर्मचारी नांदड़ी निवासी गणेश कुमार करंट की चपेट में आ गया था। अचानक करंट प्रवाहित होने से वह बिजली लाइन से चिपक गया, करीब 30 सेकंड से भी ज्यादा समय तक वह चिपका रहा, इसके बाद जब सप्लाई कटी तो वह नीचे गिर गया, इससे उसके पेट में गंभीर चोट आई है। कर्मचारी का उपचार महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है।

वह एफआरटी टीम की ओर से ठेके पर काम करता था। पिछले करीब दस साल से काम कर रहा है। वर्तमान में नादड़ी के एईएन ऑफिस में पोस्टेड है। परिजनों व क्षेत्र के लोगों ने उसका उचित इलाज करवाने, उचित मुआवजा देने, दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, सैलरी जारी रख नौकरी से नहीं हटाने आदि विभिन्न मांगों को लेकर आज नांदड़ी जीएसएस के सामने धरना-प्रदर्शन किया।

बनाड़ थाने में भाई ने दर्ज कराई नामजद रिपोर्ट

इस मामले में घायल कर्मचारी के भाई रमेश प्रजापत की तरफ से जयपाल नामक शख्स को नामजद कर बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी गई है। इधर नांदड़ी एईएन दिनेश यादव ने बताया कि गणेश एफआरटी स्टाफ के तौर पर काम करता है। फीडर में लाइन जोडऩे के काम से गया था। हादसा कैसे हुआ या किसकी लापरवाही से रही। इसकी जांच करवाई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top