
जिला में खरीद एजेंसियों ने खरीदी 40,525 मीट्रिक टन धान
जींद, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के जींद जिले के काब्रच्छा में शुक्रवार को पीआर धान की खरीद शुरू हुई। पहले दिन 1300 क्विंटल की खरीद की गई। किसानों द्वारा विधायक से मांग की थी कि खरीद पीआर की धान क्रय केन्द्र पर शुरू हो। यहां खरीद होने से काब्रच्छा के आस-पास के गांवों के किसानों को पीआर बेचने के लिए नरवाना, उचाना नहीं आना पड़ेगा। गेहूं के बाद अब परचेज सेंटर पर पीआर धान की खरीद होने से किसान खुश है। खरीद के दौरान मार्केट कमेटी सचिव योगेश गुप्ता, हैफेड मैनेजर सुनीता मौजूद रही। सचिव ने कहा कि किसी तरह की परेशानी किसानों को नहीं आने दी जाएगी। खरीद के सभी पुख्ता प्रबंध किए गए है। जो भी पीआर धान सरकारी मापदंड पर खरी उतरेगी उसको मंडी में आते ही खरीद एजेंसी खरीद रही है। यहां पीआर धान की खरीद होने से काब्रच्छा के आस-पास के गांवों के किसानों को फायदा होगा।
जिला में खरीद एजेंसियों ने खरीदी 40,525 मीट्रिक टन धान शुक्रवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि खरीद जिला की अनाज मंडियों में धान की खरीद प्रक्रिया तेजी और पारदर्शिता के साथ जारी है। अब तक 40,525 मीट्रिक टन धान की खरीद पूरी हो चुकी है। नरवाना मंडी में सबसे अधिक 20,234 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। इसके अलावा उचाना मंडी में 5,900 मीट्रिक टन, धमतान मंडी में 3,479 मीट्रिक टन, पिल्लूखेड़ा में 4,366 मीट्रिक टन, सफीदों में 3,209 मीट्रिक टन और अलेवा मंडी में 2,010 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। इसमें फूड विभाग ने 33,699 मी. टन, हैफेड ने 3,000 मी. टन और एचडब्ल्यूसी ने 3,826 मी. टन धान की खरीद दर्ज की है। उन्होंने खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें फसल का पूरा दाम समय पर मिले। मंडियों में पीने के पानी, छाया, तौल और भुगतान जैसी सभी सुविधाएं दुरुस्त रखी गई हैं। डीसी ने किसानों से आग्रह किया कि वे धान को पूरी तरह सुखा कर ही मंडी में लेकर आएं ताकि फसल में नमी की वजह से किसानों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
उल्लेखनीय है कि पीआर धान पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) द्वारा विकसित उच्च उपज वाली चावल की एक किस्म है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
