Delhi

आईपीयू ने आयोजित किया वाइस चांसलर्स का राष्ट्रीय सम्मेलन

आईपीयू में राष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन में वाइस चांसलर्स या उनके प्रतिनिधियों।

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) ने शुक्रवार को अपने द्वारका परिसर में अनुसंधान और विकास, नवाचार, कौशल और साइबर सुरक्षा पर कुलपति का एक विशेष राष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया।

इस सम्मेलन में देश भर से आए लगभग 60 वाइस चांसलर्स या उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्देश्य उच्च शिक्षा में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विचार-विमर्श करना और साझा प्रयासों को मजबूत करना था।

सम्मेलन में देश भर से आए वाइस चांसलर्स या उनके प्रतिनिधियों ने उच्च शिक्षा में अनुसंधान और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श किया। सम्मेलन में सहयोगात्मक अनुसंधान और विकास प्रयासों, डिजिटल परिवर्तन और भविष्य के कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला गया, जो भारत की शैक्षणिक और तकनीकी वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top