HimachalPradesh

पंचायत चुनाव स्थगित कर लोकतंत्र की मर्यादाओं का हनन कर रही सरकार : भाजपा

भाजपा विधायक रणधीर शर्मा

शिमला, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं विधायक रणधीर शर्मा ने पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार पंचायत और शहरी निकाय चुनावों को स्थगित कर लोकतंत्र की मर्यादाओं का उल्लंघन कर रही है।

रणधीर शर्मा ने कहा कि पहले कांग्रेस सरकार ने शहरी निकाय चुनाव टालने की कोशिश की और अब पंचायत चुनाव को लेकर भी यही खेल खेला जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने हाल ही में कई जिलों के उपायुक्तों से पत्र मंगवाए, जिनमें लिखा गया कि आपदा के कारण सड़कों की स्थिति खराब है और वर्तमान में चुनाव कराना व्यावहारिक नहीं है। इन पत्रों को कांग्रेस ने पंचायती राज सचिव को भिजवाया और उसके तुरंत बाद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने आदेश जारी कर दिए कि भारी बारिश से हुए नुकसान के चलते चुनाव तब तक नहीं होंगे, जब तक सड़क नेटवर्क पूरी तरह से बहाल नहीं हो जाता।

उन्होंने कहा कि इन आदेशों की प्रतियां सभी जिलाधीशों, राज्य निर्वाचन आयोग और संबंधित विभागों को भेजी गईं। लेकिन जब भाजपा ने इसका विरोध किया, तो सरकार बैकफुट पर आ गई और मुख्यमंत्री तथा पंचायती राज मंत्री ने बयान दिया कि चुनाव समय पर होंगे। रणधीर शर्मा ने सवाल उठाया कि अगर चुनाव समय पर होने हैं, तो आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ से ऐसे आदेश जारी करने की क्या आवश्यकता थी? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री के बयानों में विरोधाभास साफ दिखाई दे रहा है और इससे प्रदेश में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है।

भाजपा नेता ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस सरकार चुनाव टालने की कोशिश कर रही है। इससे पहले भी शहरी निकायों के चुनाव टाल दिए गए थे। सरकार ने नई शहरी इकाइयों का गठन तो किया, लेकिन उनके चुनाव छह महीने के भीतर कराने की संवैधानिक बाध्यता को दरकिनार कर दिया। इसके लिए सरकार ने पहले अध्यादेश जारी किया और बाद में विधानसभा में संशोधन बिल लाकर चुनाव अवधि छह महीने से बढ़ाकर दो साल कर दी।

उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 24 मई, 2025 को तीन शहरी निकायों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए थे और वार्ड गठन को लेकर आपत्तियां मांगी थीं, लेकिन सरकार ने अपने ही सचिव के माध्यम से यह प्रक्रिया रोक दी। रणधीर शर्मा ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस सरकार लोकतंत्र से नहीं, सत्ता से प्रेम करती है और जनता को मतदान से वंचित रखने की कोशिश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top