Uttar Pradesh

मानसिक स्वास्थ्य बना गंभीर समस्या, जागरुकता जरूरी : सीएमओ

रैली को संबोधित करते सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता
रैली में सम्मिलित छात्राएं
रैली को हरी झंडी दिखाते सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता व अन्य अधिकारी गण

लखीमपुर खीरी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली सीएमओ कार्यालय प्रांगण से निकाली गयी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस सीएमओ कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। रैली को हरी झंडी दिखाकर सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा रवाना किया गया। रैली में एनसीडी कार्यक्रम राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, बुजुर्ग की देखभाल कार्यक्रम व स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान व मिशन शक्ति 0.5 अभियान को लेकर भी आम जनमानस को जागरूक किया गया। रैली में सभी कार्यक्रमों के बैनर, पोस्टर व स्लोगन को प्रदर्शित किया गया।

रैली को सम्बोधित करते हुए सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आम जनमानस को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया है। रैली में मिशन शक्ति 0.5 व स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के दृष्टिगत बालिकाओं ने बढ़़-चढ़़ कर भाग लिया है। रैली में शिक्षिका नैन्सी वर्मा, शिवांगी वर्मा व शिक्षक नीरज राठौर के नेतृत्व में मेहता मिलियन व सृजन इंस्टीट्यूट के 100 से अधिक छात्र, छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य बेहद अहम विषय है, खास कर कोरोना के बाद ओर जो आधुनिक जीवन के संघर्ष है, उनके चलते मानसिक स्वास्थ्य बहुत ही गंभीर समस्या बनकर उभर रहा है। यह किसी भी आयु वर्ग के महिला, पुरूष व बच्चों को भी हो सकता है। जरूरी है कि इसे सही समय पर पहचाना जाये और विशेषज्ञ चिकित्सक की देखरेख में इसका इलाज कराया जाए। समस्याएं तब और भी गंभीर हो जाती है जब व्यक्ति किसी भी लत जैसे शराब, तम्बाकू उत्पाद, मादक पदार्थ या किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन कर रहा हो। बुजुर्गाें में भी मानसिक स्वास्थ्य वर्तमान परिस्थितियों में एक गंभीर समस्या बनकर सामने आ रहा है। ऐसे में हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आस-पास रहने वाले लोगों को और समाज में इस संदेश को बेहद गंभीरता के साथ प्रचारित करें, जिससे बड़ी आबादी को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होंने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान व मिशन शक्ति 0.5 अभियान के बारे में बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों अभियानों के दृष्टिगत बालिकाओं, किशोरियों, महिलाओं व वृद्ध माताओं के स्वास्थ्य के देखभाल के लिए जनपद की समस्त सीएचसी, पीएचसी, आम सेंटर व उप केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एसीएमओ डा. एसपी मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डा. अमितेश द्विवेदी, नोडल एनसीडी /डिप्टी सीएमओ डा. अमित सिंह, डा. राकेश गुप्ता, मनोचिकित्सक डा. अखिलेश शुक्ला, डीपीएम अनिल यादव, डीसीपीएम कुलदीप सिंह, विजय वर्मा, स्तुति कक्कड़, अतुल पाण्डेय, देवनन्दन श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, अभिषेक कश्यप आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top