Uttar Pradesh

एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, दो अन्य की हालत गंभीर

जांच पड़ताल करती टीम

उरई, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चुरखी थाना क्षेत्र के गाँव हथनोरा में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग और एक 16 वर्ष की किशोरी मोना शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, गाँव हथनोरा निवासी शिवकुमार (70) के परिवार के सदस्यों ने देर रात खाना खाया। खाना खाने के बाद सुबह परिवार के चार सदस्य अचानक गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन शिवकुमार और उनकी पोती मोना (16) की वहाँ मौत हो गई। वहीं, परिवार की दो अन्य सदस्य बाबू (14) और मुन्नी (68) की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार चल रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से तत्काल कार्रवाई की गई। उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी ने स्वयं मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। मृतकों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए उरई भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top