Haryana

गुरुग्राम के सिकंदरपुर घोसी में पूर्व सरपंच की पुत्रवधू की मौत

गुरुग्राम के सिकंदरपुर घोसी गांव में महिला द्वारा आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस।

गुरुग्राम, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के गुरुग्राम के सिकंदरपुर घोसी गांव में पूर्व सरपंच राममेहर यादव की पुत्रवधू रीतू यादव की फांसी से मौत हो गई। ससुरालियों ने इसे बीमारी के कारण मृत्यु बताया। रीतू के पति नरेंद्र सिंह का दो साल पहले निधन हो चुका है। रीतू का ससुर केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त है।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में फांसी से महिला की मौत होने का पता चला है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम में मौत के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस मौत के कारणों की तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top