
काठमांडू, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । काठमांडू जिला प्रशासन ने राजधानी में किसी भी प्रकार के राजनीतिक सभा, सम्मेलन, विरोध, प्रदर्शन और धरना आयोजित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
काठमांडू में पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली की पार्टी नेकपा एमाले के युवा संगठन ने वर्तमान सरकार और जेन जी समूह के खिलाफ मोटरसाइकिल रैली निकलने की अनुमति मांगी थी। इसके बाद काठमांडू के प्रमुख जिलाधिकारी ईश्वर राज पौडेल ने कहा कि एक ही दिन में कई संगठनों की तरफ से एक ही स्थान पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति मांगने के बाद यह फैसला लिया गया है। काठमांडू में सुरक्षा की संवेदनशीलता और मुठभेड़ की परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन को यह निर्णय लेना पड़ा है।
प्रमुख जिलाधिकारी पौडेल ने बताया कि शनिवार को ही कई जेन जी समूहों की तरफ से अलग-अलग समय में उसी स्थान पर अनुमति मांगने के कारण किसी को भी यह अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात इस समय बने हुए हैं, उस स्थिति में किसी को भी सभा सम्मेलन या विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती है। युवा विंग ने मोटरसाइकिल रैली शुरू करने के लिए शनिवार दोपहर 1 बजे टिंक्यून में इकट्ठा होने की योजना बनाई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
