Uttrakhand

मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर दी जानकारी

पौड़ी गढ़वाल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सेंट थॉमस स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. आशीष गुसांई ने आपदा और आपातकाल में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच थीम के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी।

उनके द्वारा बच्चों को मानसिक तनाव से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। कहा कि वर्तमान समय में मानसिक बीमारी दुनिया भर में एक गंभीर समस्या है। 90 फीसदी सुसाइड किसी न किसी मानसिक बीमारी के कारण होते हैं। कहा कि हमे अपने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी प्राथमिकता से ध्यान रखना चाहिए। वहीं, पौड़ी परिसर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में निदेशक एवं मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. यूसी गैरोला ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए शारीरिक प्रयास के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को रोज़मर्रा की चुनौतियों का सामना करने के लिए संतुलित मानसिकता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

गृह विज्ञान विभाग की प्रो. रेखा नैथानी ने मानसिक स्वास्थ्य के मूलभूत स्तंभों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को समय के अनुशासन और सकारात्मक सोच के माध्यम से दबाव को प्रबंधित करने के बारे में मार्गदर्शन दिया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर रेहाना जैदी, प्रोफेसर अनीता रुडोला, प्रोफेसर एस.सी. गैरोला, प्रोफेसर पीयूष सिन्हा आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top