
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली के उप महापौर जय भगवान यादव ने शुक्रवार को भलस्वा में स्थित जहांगीर पुरी सी-ब्लॉक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इलाके की साफ सफाई की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए एवं इसके साथ ही कूड़ा उठाने वाली एजेंसी को सही ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए।
उप महापौर जयभगवान यादव ने जहांगीरपुरी सी-ब्लॉक में स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क का निरीक्षण करते हुए पार्क के साथ लगती निगम की जमीन को पार्क में मिलाकर एक चारदीवारी करने के आदेश दिए एवं पार्क में लगे पेड़ों की छंटाई करने काे कहा।
जयभगवान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाके में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए एवं अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जाए। इलाके से मलबा हटाने एवं नालियों की साफ-सफाई एवं सड़कों के गड्ढे भरने के आदेश दिए।
उप महापौर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही जमीनीस्तर पर उतर कर जनता की परेशानी दूर करने के लिए निरीक्षण करना आरम्भ कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं और आने वाले दिनों में दिल्ली की व्यवस्था में काफी अच्छे सुधार आयेंगे।
इस अवसर पर स्थानीय निगम पार्षद अजीत यादव, सिविल लाइंस क्षेत्र के उपायुक्त अंशुल सिरोही सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अमित सिंह एवं मंडल महामंत्री अभिमन्यु ठाकुर सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
—————–
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
