Bihar

बिहार के औरंगाबाद में नाव पलटने से छह डूबे, एक युवती का शव बरामद

पटना, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार में औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बड़ेम गांव में नाव पलटने से छह लोग डूब गए हैं। जिसमें से एक युवती का शव नदी से निकाल लिया गया है। कुछ लोग तैर कर बाहर निकल गए। कम से कम 5 लोग गायब हैं। गोताखोरों की मदद से अन्य डूबे व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

मृत युवती की पहचान तमन्ना परवीन उम्र 21 वर्ष के रूप में की गई है। वह बड़ेम गांव के निवासी सलीम अंसारी की बेटी थी। शव को नदी से निकाल कर ले गए। घटना स्थल पर काफी भीड़ जुटी है। प्रशासन की टीम पहुंच गई है। एसडीआरआफ की टीम को बुलाया गया है। मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है। नदी पार करके रोज लोग खेती करने और पशु चारा लाने जाते हैं।

बड़ेम थाना क्षेत्र में सोन नदी दियारा में काफी संख्या में लोग सब्जी की खेती करते हैं। सैकड़ों एकड़ जमीन में यहां खेती होती है। इस खेती को देखने और मजदूरी करने के लिए लोग एक तरफ से दूसरी तरफ नव से जाते हैं।

सोन नदी में पानी अधिक था और नाव पर भार ज्यादा होने के कारण नाव नदी में पलट गई जिसके कारण उस पर सवार लोग डूबने लगे। किसी तरह आधा दर्जन लोग तैर कर बाहर आ गए जबकि पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसमें से एक युवती की लाश बरामद हुई है।

लापता

की सूची

-सोनी कुमारी, उम्र 21 साल, पिता नरेश चौधरी, ग्राम बड़ेम

-रंजीता देवी, उम्र 30 साल, पति संजय चौधरी, ग्राम बड़ेम

-मंजू कुमारी, उम्र 18 साल, पिता सुरेंद्र चौरसिया, ग्राम बड़ेम

-काजल कुमारी, उम्र 18 साल, पिता जोगिंदर लाल, ग्राम बड़ेम

-सविता देवी, उम्र 30 वर्ष, पति चितरंजन पासवान, ग्राम बड़ेम

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top