Maharashtra

नागपुर में बनेगा विश्वस्तरीय ‘कन्वेंशन सेंटर’ : देवेंद्र फडणवीस

फोटो: मुंबई में स्पेन की फिरा बार्सिलोना इंटरनेशनल कंपनी के प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मुंबई, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को मुंबई में कहा कि नागपुर में सभी सुविधाओं से युक्त एक विश्वस्तरीय ‘कन्वेंशन सेंटर’ स्थापित किया जाएगा।

आज स्पेन की फिरा बार्सिलोना इंटरनेशनल कंपनी के प्रतिनिधिमंडल के साथ वर्षा निवास पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसी बैठक में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

इस अवसर पर भारत में स्पेन के राजदूत जुआन एंटोनियो, फिरा बार्सिलोना इंटरनेशनल कंपनी के सीईओ रिकार्डो ज़ापाटेरो, परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय सेठी, पायनियर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अरोड़ा और उपाध्यक्ष जीत अरोड़ा, नागपुर के जिला कलेक्टर विपिन इटनकर उपस्थित थे।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि नागपुर में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर का उपयोग न केवल प्रदर्शनियों, कार्यक्रमों आदि के लिए किया जाना चाहिए, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक उचित मंच भी होना चाहिए। कन्वेंशन सेंटर की आंतरिक संरचना ऐसी होनी चाहिए कि यहां आने वाला हर व्यक्ति ‘कन्वेंशन सेंटर’ के माध्यम से नागपुर के इतिहास को जान सके। यह सेंटर एक बेहद आकर्षक, आधुनिक तकनीक से भरपूर और पर्यावरण के अनुकूल इमारत होनी चाहिए।

स्पेनिश राजदूत ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेनिश प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ के बीच अच्छे संबंध हैं। इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हो रहे हैं। भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक तकनीक की मदद से आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है और दुनिया ने इस पर ध्यान दिया है। मुंबई न केवल भारत का बल्कि दक्षिण एशिया का भी एक ‘पावरहाउस’ बन रहा है। इसलिए, स्पेन निश्चित रूप से महाराष्ट्र के साथ काम करना चाहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top