झज्जर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
बहादुरगढ़ की दुर्गा कॉलोनी में एक मकान में घुसकर कुछ लोगों ने घर में मौजूद युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह युवक हत्या के मामले में अभियुक्त है।
हमलावरों ने गोली भी चलाई। हमलावर खुद को पुलिस वाले बता रहे थे और हत्या के मामले में जमानत पर चल रहे युवक को अपने साथ जबरन ले जाना चाहते थे। शोर सुनकर जब आसपास के लोग जुटने लगे तो हमलावर मौके से भाग गए।
दरअसल, करीब डेढ़ वर्ष पहले सिटी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। हत्या के उस मामले में शामिल कई आरोपियों में दुर्गा कॉलोनी निवासी राजू भी नामजद है।
वह कुछ महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था। बताया गया कि गुरुवार की रात करीब 12 बजे एक गाड़ी राजू के मकान के बाहर आकर रुकी। गाड़ी से उतरकर हमलावरों ने दरवाजा खटखटाया। उन्होंने खुद को हरियाणा पुलिस बताते हुए दरवाजा खोलने को कहा।
परिवार के सदस्यों ने दरवाजा खोला तो हमलावर मकान में घुस गए और राजू को बाहर निकाल कर ले जाने लगे। उसे छुड़वाने आए बड़े भाई राहुल व बहन पार्वती पर भी डंडो से हमला कर दिया गया।
शोर सुनकर जब आसपास लोग जुटने लगे तो हमलावरों ने हथियार निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी और मौके से भागने लगे।
इस दौरान उनके कुछ कारतूस भी वहीं गिर गए। हमलावर कौन थे, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले को पुरानी रंजिश से भी जोडक़र देखा जा रहा है। उधर, सूचना पाकर लाइनपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके से पुलिस ने कुछ खोल बरामद किए हैं।
हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। वारदात के कई घंटे बाद फोरेंसिक टीम शुक्रवार सुबह करीब ग्यारह बजे मौके पर साक्ष्य जुटाने पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
