पलवल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
पलवल जिले में ऑनलाइन खरीदारी पर 20 प्रतिशत कमीशन का लालच देकर साइबर ठगों ने एक चाचा-भतीजे से आठ लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पीड़ित चाचा की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि होडल निवासी भारत भूषण ने अपनी शिकायत में बताया कि 12 फरवरी 2025 को उन्हें एक वॉट्सऐप मैसेज मिला, जिसमें एक लिंक भेजा गया था। लिंक खोलने पर एक ऑनलाइन खरीदारी ऐप सामने आया, जिस पर 20 प्रतिशत कमीशन का प्रलोभन दिया गया था।
लालच में आकर, 13 फरवरी से 16 मार्च के बीच भारत भूषण और उनके भतीजे आकाश गोयल ने बैंक खातों से लगभग आठ लाख रुपए ठगों के बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। इसी दौरान, उनके एक मित्र ने भी ठगों के बताए खाते में 30 हजार रुपए यूपीआई आईडी से ट्रांसफर किए थे।
पीड़ितों ने ठगों द्वारा बार-बार भेजे गए ऑर्डर पूरे करने का प्रयास किया, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि पैसे लौटा दिए जाएंगे, बशर्ते वे ऑर्डर पूरे करें। ठगों ने यह भी कहा कि अगर ऑर्डर पूरे नहीं किए गए तो पैसे वापस नहीं मिलेंगे।
बार-बार फोन करने पर भी पैसे वापस न मिलने और 20 मार्च के बाद ठगों द्वारा फोन उठाना बंद करने पर पीड़ितों को ठगी का एहसास हुआ। इस घटना से भारत भूषण की दिमागी हालत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में उपचार कराना पड़ा। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
