मुर्शिदाबाद, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
मुर्शिदाबाद जिले के पद्मनाभपुर इलाके में शुक्रवार सुबह चाय पीने गए व्यक्ति की चायवाले से कहासुनी के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि हत्या के पीछे अवैध संबंध की वजह हो सकती है। हरिहरपाड़ा थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रत्यक्षदर्शियों और मृतक के परिवार से पूछताछ की जा रही है।
मृतक की पहचान लाल्टू शेख उर्फ अब्दुल खालिक (55) के रूप में हुई है, जो पद्मनाभपुर इलाके का निवासी था। रोज़ की तरह शुक्रवार सुबह वह घर के पास स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पीने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चायवाले के साथ किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया। कहासुनी बढ़ने पर चायवाला अचानक अपने घर भागा और वहां से एक धारदार हंसिया लेकर आया। इसके बाद उसने लाल्टू पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लाल्टू मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। हरिहरपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लाल्टू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला अवैध संबंध के विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। आरोपित घटना के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने। पुलिस ने घटना स्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
