Haryana

हिसार : एकाग्र भारद्वाज ऑल इंडिया सेल्फ डिफेंस चैंपियनशिप में बने विजेता

विजेता एकाग्र भारद्वाज पदक दिखाते हुए।

ऑल इंडिया सेल्फ डिफेंस चैंपियनशिप में विजेता

बनने पर एकाग्र भारद्वाज को दी बधाई

हिसार, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । तृतीय ऑल इंडिया सेल्फ

डिफेंस हपीकिडो चैंपियनशिप में हिसार के एकाग्र भारद्वाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए

जूनियर केटेगरी में प्रथम स्थान हासिल किया है। सेल्फ डिफेंस स्पोर्ट्स सोसायटी के

फाउंडर व अंतरराष्ट्रीय कोच रोहतास कुमार ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने

बताया कि एकाग्र भारद्वाज सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण के दौरान पूरी गंभीरता से सीखता है।

इसी की बदौलत वह पानीपत में विजेता बना है। उन्होंने बताया कि एकाग्र भारद्वाज हिसार

के सेक्टर-14 स्थित श्रीराम आइडियल स्कूल में 11वीं कक्षा का विद्यार्थी है। गोल्ड

मेडल जीतने पर विद्यालय के प्रिंसिपल विकास कुमार, माता रोली भारद्वाज व पिता पंकज

भारद्वाज सहित समस्त मित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

प्रिंसिपल विकास कुमार ने शुक्रवार काे कहा कि हर बच्चे को

सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए। इससे आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है, इसके

साथ ही जरूरत पड़ने पर असामाजिक तत्वों से मुकाबला करना भी आसान हो जाता है। अपने बेटे

एकाग्र की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए रोली व पंकज भारद्वाज ने कहा कि सेल्फ डिफेंस

की ट्रेनिंग से उनके बेटे को काफी लाभ मिला है। उसमें आत्मविश्वास की बढ़ोतरी हुई है

और इस खेल मेें विजेता बनकर वह हिसार व स्कूल का नाम भी रोशन कर रहा है। स्पोर्ट्स व फिटनेस ट्रेनर व कोच रोहतास कुमार

ने कहा कि सेल्फ डिफेंस बच्चों के बहुआयामी विकास में सहायक है। इससे शरीर स्वस्थ रहता

है और बच्चे का पढ़ाई व अन्य रचनात्मक कार्यों में भी मन लगता है। इसके साथ ही उसमें

आत्मबल का संचार भी होता है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top