Assam

वेटरन्स स्वाभिमान रैली 2025 का आयोजन नारंगी मिलिट्री स्टेशन में

सेना द्वारा साझा तस्वीर।

गुवाहाटी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सेना मुख्यालय 51 सब एरिया की ओर से “वेटरन्स स्वाभिमान रैली 2025” का आयोजन 12 अक्टूबर को असम के नारंगी मिलिट्री स्टेशन में किया जाएगा। यह आयोजन देश के वीर पूर्व सैनिकों के समर्पण, साहस और बलिदान को सम्मानित करने के साथ-साथ वीर नारियों और शहीदों के परिवारों के प्रति राष्ट्र की एकजुटता को सुदृढ़ करेगा।

इस भव्य कार्यक्रम में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। असम के पर्यटन एवं सामान्य प्रशासन मंत्री रंजीत कुमार दास, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, गणमान्य पूर्व सैनिक और राज्य सरकार के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर शामिल होंगे।

रैली में असम सहित पड़ोसी राज्यों से लगभग 2,500 पूर्व सैनिकों की भागीदारी की उम्मीद है, जिससे यह पूर्वोत्तर क्षेत्र की सबसे बड़ी वेटरन्स सभाओं में से एक बन जाएगी। इस दौरान पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए विभिन्न हेल्प डेस्क और सूचना स्टॉल लगाए जाएंगे, जो केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी एवं सहायता प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान वीर नारियों और जरूरतमंद पूर्व सैनिकों को विशेष आर्थिक सहायता दी जाएगी। शारीरिक रूप से अक्षम पूर्व सैनिकों को मोटराइज्ड व्हीलचेयर, मोबिलिटी स्कूटर और मेडिकल बेड भी प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा मेडिकल सहायता, वित्तीय परामर्श, पेंशन सलाह और कौशल विकास से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

“वेटरन्स स्वाभिमान रैली 2025” भारतीय सेना की अपने पूर्व सैनिकों के कल्याण, सम्मान और सशक्तिकरण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह आयोजन उनके गौरवशाली योगदान को सलाम करते हुए सेना और वेटरन्स समुदाय के बीच अटूट बंधन को और मजबूत करेगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top